बुधवार, 8 अप्रैल 2015

गुरुदेव के भजन-12 (Gurudev Ke Bhajan-12)




गम न कर मुस्कुरा दिल दीवाने बाबा सबके दिलों की जाने

तेरे द्वारे जो भी आ गया
मांगी मुरादें वो पा गया
खाली दर से न कोई जाये
बाबा सबकी आस पुजाए

मै गुनहगार मेरे बक्श दो गुनाह
अपने चरणो में दे दो पनाह
जो भी शरणी तेरी आये
बाबा सबको गले से लगाये

एक बार तू भी जयकारा बोल दे
मन की कुण्डी तू खोल दे
मोहमाया ने जो तुझे घेरा
बाबा काट दें चौरासी का फेरा 



______________________________*************_______________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें