शनिवार, 25 अप्रैल 2015

गुरुदेव के भजन-129 (Gurudev Ke Bhajan129)




बाबा तुझे पुकारूँ दर्श दिखा जाना 
घर दुखियो के बाबा फेरा लगा जाना 

ऊँचा भवन सुनहरी तेरा मैने लिया आसरा तेरा 
मेरा पार लगाओ बेडा है मुझे सहारा तेरा 
पार लगा जाना घर दुखियो के बाबा फेरा लगा जाना 

तेरे दर पे खड़े सवाली तू करे सबकी रखवाली 
करना मेहर तू बाबा कोई जाये न दर से खाली 
आस पूजा जाना घर दुखियो के बाबा फेरा लगा जाना 


तेरी महिमा है  जग से निराली तू है दो जहां का वाली 
बाबा खोलो अपने खज़ाने भरो झोली सबकी खाली 
दया लुटा जाना घर दुखियो के बाबा फेरा लगा जाना 


_______________________________*****___________________________________


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें