शनिवार, 25 अप्रैल 2015

गुरुदेव के भजन-131 (Gurudev Ke Bhajan131)




बाबा दूर करो सारे ये गम , चरणो में आपके आये जो हम 

तुझको पुकारें देके सदायें आ जाओ ज़रा 
आंसू की हम तो माला पिरोऊँ 
बहलाये भी न बहले जिया करें क्या हम 

बाबा जी तुम बिन कौन है मेरा तरस खाओ तुम 
तन मन बाबा करती हूँ मै  तेरे ही अर्पण 
हाथ रखो जो सिर पर मेरे तो मिटे सारे गम 

दिल में हमारे बाबा जी आके निवास करो 
दर्शन तेरे हर पल पाये कृपा जो करो 
इसके सिवा कुछ और तुझसे मांगे  हम 


________________________________*****____________________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें