शनिवार, 25 अप्रैल 2015

गुरुदेव के भजन-136 (Gurudev Ke Bhajan136)




घाटगेट वाले मुझे दर्श दिखादे ,नैनो की आके मेरी प्यास बुझा दे

तेरे नाम का बाबा हमें है सहारा
आ जाओ बाबा मेरे तुम्हे है पुकारा
आस पुजादे मेरी बिगड़ी बना दे

दर तेरे आया बाबा बनके भिखारी
 दर्श की भिक्षा दे दो मै हूँ दुखियारी
नैया भंवर में डोले पार करा दे

दिल मेरा नादाँ है इसे समझाना
जोत का तेरी बने परवाना
 नाम की लगन मेरे मन में जगा दे

जीवन को विषयों में मैने गवाया
इक पल भी न तुझको ध्याया
मुक्ति का ज्ञान देके सफल बना दे


________________________________****__________________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें