शनिवार, 25 अप्रैल 2015

गुरुदेव के भजन-138 (Gurudev Ke Bhajan138)




मेरे बाबा मेरी बिगड़ी बना दोगे तो क्या होगा 
बड़े दातार हो दर्शन दिखा दोगे तो क्या होगा 

सुकर्मी धर्मधारी तो बहुत तारे है प्रभु तुमने 
किनारे एक पापी को लगा दोगे तो क्या होगा 

दयालु हो ये सुनके मै तुम्हारी शरण अाया हूँ 
मेरे ऊपर  दया अपनी लुटा दोगे तो क्या होगा 

सहायक आप बिन कोई न देखा मैने तो भगवन 
मुझे भी एक दिन सुख का दिखा  दोगे तो क्या होगा 



____________________________****______________________________



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें