बुधवार, 29 अप्रैल 2015

गुरुदेव के भजन-161 (Gurudev Ke Bhajan161)





बाबा जी तेरे दर्श को कबसे तरसें नयन 
करो कृपा जो बाबा हमपे तो हो जाएं दर्शन 

बाबा जी भूलें हमारी आज माफ़ करो 
है बच्चे तेरे दिल में तो कुछ ख्याल करो 
गले लगाओ हमें तुम तो चैन पाये मन 

खड़े है आज तेरे दर पे कितने दुखियारी 
करो मेहर बाबा जी हरलो विपदा सारी 
बेडा पार करो बाबा कभी न डोले ये मन





___________________________******________________________________ 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें