बुधवार, 15 अप्रैल 2015

गुरुदेव के भजन-56 (Gurudev Ke Bhajan-56)





चलके अब तो आजा भक्ता सन्देश आया है 
बाबा जी ने आज तुझे ही पास बुलाया है 


बाबा जी के द्वार पर तुम चले आना ,
 मनचाहा वर मांग लेना ज़रा न शर्माना 
सुनले ओ भक्ता तू देर नहीं करना 
द्वार पहुँच के तुम पावं में पड़ना 
बाबा जी ने प्रेम सभी पे अपना लुटाया है 


दुनिया से न तू डरना शरण में आना 
श्रद्धा से सीस नवाके उसको मनाना 
ध्यान को तू धरना पापों से तू डरना 
मन साफ करके तुम बस याद उसे करना 
सुनेंगे पुकार बाबा उसकी जो फरियाद लाया है 



____________________________******_______________________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें