शुक्रवार, 17 अप्रैल 2015

गुरुदेव के भजन-63 (Gurudev Ke Bhajan-63))




देख रटके रे भैया -देख रटके , बाबा को प्यारो प्यारो नाम ज़रा देख रटके 

हे ---या नाम है प्यारो भैया करले इसकी भक्ति 
श्रद्धा से जो ध्यान लगावे होवे उसकी मुक्ति 
बाबा का मीठो मीठो नाम भैया देख रटके


हे ---या नाम की माला फेरो बन जाओ उसके प्यारे 
आवागमन को चक्कर छूटे हो जाएं वारे न्यारे 
बाबा का मीठो  नाम भैया देख रटके 

हे ---या नाम की इस दुनिया में हो रही जय जयकार 
जो बाबा के नाम को बोले हो जाये भव से पार 
बाबा का मीठो मीठो नाम भैया देख रटके 

हे ---तू भी तो अब नाम सुमिर ले काहे इत उत डोले 
मन मैला है नाम सुमिर के दाग पाप के धोले 
बाबा का मीठो मीठो नाम भैया देख रटके 


_________________________________******__________________________________  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें