शनिवार, 18 अप्रैल 2015

गुरुदेव के भजन-70(Gurudev Ke Bhajan70))




आये है द्वारे तेरे खाली न भेजना ,वचन निभाना दिए वादे को न तोडना 


दर तेरे आये बाबा लाखों सवाली दया करो बाबा कोई जाये न खाली 
पार लगाना जल्दी आना करना देर न 


वैरी तो हुआ बाबा सारा ज़माना तेरे नाम का ही मिला है ठिकाना 
जग ठुकराया हूँ मै बाबा बन कठोर न 


जल्दी आओ बाबा तेरा भक्त पुकारे गले से लगाओ बाबा दे दो सहारे 
मुझे न भुलाना आ बचाना करो देर न 


तेरे दर्शन की बाबा आस लेके आया पर तूने बाबा  मुझे काहे बिसराया 
सांसो की है माला टूट जाये कहीं डोर न



____________________________________****______________________________________ 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें