सोमवार, 20 अप्रैल 2015

गुरुदेव के भजन-79(Gurudev Ke Bhajan79)




सबका तो इस जहान में सतगुरु  मददगार है ,
 दिल में है उसकी ज़ुस्तज़ु  दिल में उसी का प्यार है 

सृष्टि का कर्ता है वही  दुःखों को हर्ता है वही 
जो कुछ भी मेरे पास है उसका वही आधार है 

सतगुरु से जो न डरते है पापकर्म जो करते है 
उनके लिए जहान में चैन न करार है 

पाप पाखण्ड को छोड़ दो विषयों से मुख मोड़ लो 
सतगुरु से नाता जोड़े जो, बेडा उसी का पार है 



___________________________****____________________________


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें