रविवार, 3 मई 2015

गुरुदेव के भजन-188 (Gurudev Ke Bhajan188)




आओ  मिलके बाबा का गुणगान हम करें 
ये दिन लौट के आये सुबो - शाम हम करें 

शिवरात्रि की है बेला मधुर मस्त नज़ारे 
पी नाम का नशा और तू झूम ले प्यारे 
बाबा जी तेरे पूरे काम सब करें 

है आज का ये दिन भी देखो कितना सुहाना 
बाबा का नूर देखके तू हो जा दीवाना 
इस घड़ी से कोई शुभ काम हम करें 

बाबा का रूप सादा और कितना अनोखा 
देखी है हमने दुनिया जो है धोखा ही धोखा 
करना कृपा ओ बाबा तेरा ध्यान हम करें 


____________________________****________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें