बाबा तुम हो मेरे प्राण
बाबा तुम हो करुणानिधान
तुम्हीं हो माता पिता तुम्हीं हो
तुम्हीं हो बंधु सखा तुम्हीं हो
तुम्हीं हो मेरे भगवान
मेरी आस विश्वास तुम्हीं हो
मेरे प्राण और सांस तुम्हीं हो
तुम हो कृपानिधान
ज्ञान तुम्हीं विज्ञानं तुम्हीं हो
जप तीर्थ ध्यान तुम्हीं हो
तुम हो ज्योतिर्मान
__________________________****_____________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें