बुधवार, 27 दिसंबर 2017

हँसना सिखा दिया है

जब दर्द उठा तो रो दिए हम
वरना हँसते हुए जीवन जिया है

यकीं है तुझे पा ही लेंगे एक दिन
तेरी खुशबु ने पता बता दिया है

तेरी याद में जिंदगी गुज़ार लेंगे हम
तेरी चाहत ने सुकूँ मुझे बहुत दिया है

अच्छा होता गर तुम साथ रह पाते
वक्त से पहले  दामन छुड़ा लिया है

क्या कयामत ढा गई तेरी वफ़ा भी
रोते रोते भी हँसना सिखा दिया है
@मीना गुलियानी 

5 टिप्‍पणियां: