गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018

विलीन होने की चाहत है

सब कुछ छोड़कर चलने की आदत है
मौत को हँसकर गले लगाने की चाहत है

जिंदगी की मुश्किलें भी क्या टकरायेंगी
मुसीबतें सारी कतरा के निकल जायेंगी

हर पल मुस्कुराने की मुझे आदत है
परायों को भी अपना बनाने की चाहत है

दुनिया के दुःख समेटने की आदत है
अनन्त में विलीन होने की चाहत है
@मीना गुलियानी

3 टिप्‍पणियां:

  1. वाह!!मुस्कुराते रहिये।बहुत खूब!!

    जवाब देंहटाएं
  2. विलीन होने की चाहत है
    सब कुछ छोड़कर चलने की आदत है
    मौत को हँसकर गले लगाने की चाहत है
    1iHR cheej ko gair prmpragt dhng se krne ki aadt hai
    जिंदगी की मुश्किलें भी क्या टकरायेंगी
    मुसीबतें सारी कतरा के निकल जायेंगी
    2 agr hm mushqilon se dre nhin,woh hmen prbhavit nhin kr paayengi
    हर पल मुस्कुराने की मुझे आदत है
    परायों को भी अपना बनाने की चाहत है
    3 by smiling in the adversities,,everyone comes closer to us and people who are aliens,befriend you
    दुनिया के दुःख समेटने की आदत है
    अनन्त में विलीन होने की चाहत है
    4To do the work for god who does not have the end-annt—one can enter the god as one has got no difference in personality

    जवाब देंहटाएं