शनिवार, 3 फ़रवरी 2018

जिंदगी बिन तेरे मुझे भाती नहीं है

तेरी याद इस दिल से जाती नहीं है
कोई चीज़ भी मन को भाति नहीं है

तन्हा हुआ है सफर अब तो अपना
कोई हमसफ़र कोई साथी नहीं है

जहाँ पर भी देखूँ अँधेरा वहीँ है
रोशनी अब कहीं से आती नहीं है

क्या मर्ज़ है कोई दवा तो बताए
जिंदगी बिन तेरे मुझे भाती नहीं है
@मीना गुलियानी 

1 टिप्पणी: