शनिवार, 24 मार्च 2018

एहसास

तुम मेरे पास नहीं हो
फिर भी तेरे  पास  होने का
एहसास मुझे होता है
हर पल तुम्हारी यादोँ का
मेला सा लगा होता है
हर वो लम्हाा  मेरे लिए
बहुत ही ख़ास होता है
तुम्हारी शरारतें वो बातें
सब दिल के पर्दे में
उतर सी आती हैं
दिल की धड़कनों को
यूँ ही वो बढ़ाती हैं
तेरे साये का अक्स
अक्सर ही साथ होता है
दिल के आईने में तेरा
चेहरा छिपा होता है
तुम हमेशा यूँ ही मुझसे
लुकाछिपी खेला करते हो
कभी हँसाते कभी यूँ ही
मुझे रुलाते और मनाते हो
मेरे सपनो में गुनगुनाते हो
मेरी उदासी दूर भगाते हो
अपनी कमी का एहसास
कभी  न होने देते मुझे 
मेरी कल्पना में समाए जाते हो
@मीना गुलियानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें