शुक्रवार, 13 अप्रैल 2018

आ मिल मुझसे

वक्त तू क्यों
रेत सा बनकर
,मेरे हाथों से
फिसला जाता है
क्यों रुकता नहीं
तू पल भर भी
कितना तड़पाता है
मेरे साथ चल
मत आगे निकल
न बन निष्ठुर
मत कर व्याकुल
दिल पस्त हुआ
तू मस्त हुआ
बढ़ती धड़कन
रूकती साँसे
कहती तुझसे
आ मिल मुझसे
@मीना गुलियानी 

3 टिप्‍पणियां: