शनिवार, 12 मई 2018

दामन अभी खाली है

रहमत तो तुमने लुटाई है
 दामन अपना अभी खाली है

खुशियाँ ज़माने में बिखरी हैं
करार से दिल अभी खाली है

कहने को तो सब कुछ है यहाँ
 दिल का इक कोना खाली है

मुलाकातें इज़हार भी खत्म हुआ
प्यार से दामन अभी खाली है
@मीना गुलियानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें