रविवार, 27 मई 2018

अब तो मुझे अपनाओ

प्रभु जी मेरी विपदा आन मिटाओ

फँस गया मैं भंवरजाल में
सत्यपथ मुझे बतलाओ

रास्ता भूला पथ है अँधेरा
आप ही मार्ग दिखाओ

मुझसा न दुखियारा जग में
अब तो फन्द कटाओ

धीरज गया धर्म भी छूटा
आफत आन मिटाओ

शरण आया हूँ मैं आपकी
अब तो मुझे अपनाओ
@मीना गुलियानी 

1 टिप्पणी: