गुरुवार, 3 मई 2018

कराहें और सिसकियाँ

दिल में जाने क्यों रहतीं उदासियाँ
अजीब सी होती रहती सरगोशियाँ

वीरान सी सुबह देती है रोज़ दस्तक
दर्द के गुल छाई ग़म की बदलियाँ

चेहरा बयां करता है दिल का फ़साना
सुनाई देती हैं  कराहें और सिसकियाँ 
@मीना गुलियानी 

3 टिप्‍पणियां:

  1. चेहरा बयां करता है दिल का फ़साना
    सुनाई देती हैं कराहें और सिसकियाँ .......वाह! उम्दा!!!

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह शानदार!!
    चेहरा है दिल का आईना बिन बोले बोल देता
    लब खामोश रहते पर चेहरा भेद खोल देता
    बहुत सुंदर मीना जी ह

    जवाब देंहटाएं