शनिवार, 9 जून 2018

दिल मेरा दुआ करे

हर अरमान जिंदगी के तेरे हों पूरे
कोई भी सपने तेरे रहें न अधूरे

खुशियों का साया तुझ पर रहे मेहरबां
तुझको उस परवरदिगार की मिले पनाह

न हो कभी ख़ौफ़ कभी तुझे किसी का
 झोली मुरादों भरी बने आसरा किसी का

हर पल रहे जुनून तुझे दोस्ती का
रहे दूर तुझसे साया भी दुश्मनी का

खुदा का  हाथ हमेशा सिर पर तेरे रहे
तू सलामत रहे दिल मेरा दुआ करे
@मीना गुलियानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें