मंगलवार, 25 सितंबर 2018

मानुष जन्म अनमोल रे

रे मन संभल संभल पग धरना
आँखें अपनी खोल रे
ये धरती है उबड़ खाबड़ कहीं
कदम न जाए डोल रे

काम क्रोध मद लोभ के रोड़े
रास्ता तेरा रोकेंगे
ईर्ष्या द्वेष महीधर बैठे
तुझको न बढ़ने देंगे
न डरना तू इनसे मानव
तू  अपनी राह टटोल रे

इनके प्रलोभन में मत आना
दूर से ही नाता निभाना
अपने साक्षीभाव में रहकर
दुष्कर्मों को दूर भगाना
समझ लेना जग नश्वर है
मानुष जन्म अनमोल रे
@मीना गुलियानी 

2 टिप्‍पणियां:

  1. सार्थक ... जीवन दर्शन लिए ...
    अगर इंसान समझ जाये तो सुलभ है जीवन ... लोभ मद सब माया है ...

    जवाब देंहटाएं
  2. इनके प्रलोभन में मत आना
    दूर से ही नाता निभाना
    अपने साक्षीभाव में रहकर
    दुष्कर्मों को दूर भगाना
    समझ लेना जग नश्वर है
    मानुष जन्म अनमोल रे... शानदार रचना

    जवाब देंहटाएं