सोमवार, 8 अप्रैल 2019

आएगा मुझे चैन

कई  दिनों  से
मन था परेशान
हुआ  मैं  हैरान
सोचा किससे कहूँ
क्यों  चुप  रहूँ
मन में उलझन
नादां है बचपन
खोए  खोए  हम
कब होगा सवेरा
कब मिटेगा अँधेरा
आएगा मुझे चैन
@मीना गुलियानी 

सोमवार, 1 अप्रैल 2019

दामन हमीं छुड़ा बैठे

तुमसे जब दिल हम लगा बैठे
सबको दुश्मन अपना बना बैठे

हर तरफ नफरतों के हैं शोले
जिनको हम कबसे हैं बुझा बैठे

तुझको पाने की एक हसरत में
खुद का हम चैन भी गंवा बैठे

इससे पहले कि बेवफा वो बने
उससे दामन हमीं छुड़ा बैठे
@मीना गुलियानी