बुधवार, 2 अक्तूबर 2019

मदहोश किए जाए

मुझमें भी तो  इक जंगल है
जाने कितने पेड़ उगे हैं
कितने ही विचार उमड़े हैं
कितनी बेल लताएँ लहरायें
जिसमे मन मेरा झूमे जाए
किसकी ये बांकी चितवन है
तन को मेरे जो सिहरा जाए
दिल को मदहोश किए जाए
@मीना गुलियानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें