हमको दुनिया वाले ने हर तरह से नवाज़ा
हज़ारों तरह की नेमतें दी खुशनसीबी दी
फिर भी हम इतने नाफ़रामोश हैं कि
हर बार शुक्राना अता करने के बदले
शिकवा शिकायतें ही करते रहते हैं कमी ही
दर्शाते हैं उसकी रहमत की कोई कमी नहीं
हम खुद ही इस लायक नहीं हैं फिर भी
उस परवरदिगार का रहमो करम है हम पर
खुदा हमें इस काबिल बनाए कि हम सब
उसकी बारगाह में हाज़री कबूल करा सकें
@मीना गुलियानी
हज़ारों तरह की नेमतें दी खुशनसीबी दी
फिर भी हम इतने नाफ़रामोश हैं कि
हर बार शुक्राना अता करने के बदले
शिकवा शिकायतें ही करते रहते हैं कमी ही
दर्शाते हैं उसकी रहमत की कोई कमी नहीं
हम खुद ही इस लायक नहीं हैं फिर भी
उस परवरदिगार का रहमो करम है हम पर
खुदा हमें इस काबिल बनाए कि हम सब
उसकी बारगाह में हाज़री कबूल करा सकें
@मीना गुलियानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें