इस दुनिया में सबकी अपनी दुनिया है
सबने इसे अपने ढंग से इसे संवारा है
किसी ने कलात्मक रूप से रंग बिखेरे हैं
किसी ने बहुत सुंदर चित्र नक्श उकेरे हैं
कोई फूलों की गोद में सोता है तो कोई
काँटों की सेज़ को आँसुओं से भिगोता है
किसी की हर रात को मनती दीवाली है
तो किसी गरीब की यहाँ हर रात काली है
कोई हर समय हँसता रहता होकर बेफिक्र
किसी को हर समय होती गुज़ारे की फ़िक्र
सिर्फ ऐसा इन्सान यहाँ सुकूँ से जीता है
जिसने संयम, हौंसले से जीना सीखा है
@मीना गुलियानी
सबने इसे अपने ढंग से इसे संवारा है
किसी ने कलात्मक रूप से रंग बिखेरे हैं
किसी ने बहुत सुंदर चित्र नक्श उकेरे हैं
कोई फूलों की गोद में सोता है तो कोई
काँटों की सेज़ को आँसुओं से भिगोता है
किसी की हर रात को मनती दीवाली है
तो किसी गरीब की यहाँ हर रात काली है
कोई हर समय हँसता रहता होकर बेफिक्र
किसी को हर समय होती गुज़ारे की फ़िक्र
सिर्फ ऐसा इन्सान यहाँ सुकूँ से जीता है
जिसने संयम, हौंसले से जीना सीखा है
@मीना गुलियानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें