वक्त जैसा भी हो गुज़र ही जाता है
कुछ याद रहता है कुछ भूल जाता है
हसीन यादें दिल पे छाप छोड़ जाती हैं
वो गुज़रे पलों की हमें याद दिलाती हैं
भीगी हुई शाम और पूनम की वो रात
जहाँ जुल्फों के साये में थामा था हाथ
वो बिजली सी सिहरन कंपकपाते हाथ
सुहानी सी खुशबु और लरज़ते जज्बात
दिल में एक कसक सी उठती रहती है
तुम्हारी तस्वीर मुझसे बातें करती है
बताओ वो पल कैसे हम भूल पाएँ
वो गुज़रे पल काश फिर लौट आएँ
@मीना गुलियानी
कुछ याद रहता है कुछ भूल जाता है
हसीन यादें दिल पे छाप छोड़ जाती हैं
वो गुज़रे पलों की हमें याद दिलाती हैं
भीगी हुई शाम और पूनम की वो रात
जहाँ जुल्फों के साये में थामा था हाथ
वो बिजली सी सिहरन कंपकपाते हाथ
सुहानी सी खुशबु और लरज़ते जज्बात
दिल में एक कसक सी उठती रहती है
तुम्हारी तस्वीर मुझसे बातें करती है
बताओ वो पल कैसे हम भूल पाएँ
वो गुज़रे पल काश फिर लौट आएँ
@मीना गुलियानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें