गुरुवार, 23 जनवरी 2020

खुद को आज़माएँ

जिन्दगी तो हर पल हमें आज़माती है
राहों में हर पग पे काँटे वो बिछाती है
हमें धूप और साये में चलना पड़ता है
सूरज की तरह तपना जलना पड़ता है
कभी कभी मोम बन पिघलना पड़ता है
चट्टान बन अडिग रहना भी पड़ता है
नाकामियों के बाद मंजिल हम पाते हैं
कुछ बदनसीब तो राहों में हार जाते हैं
सुर्ख़रु होता है इंसा ठोकरें खाने के बाद
रंग लाती हिना पत्थर पे घिसने के बाद
@मीना गुलियानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें