मैंने अपना पैग़ाम हवाओं पर लिखा
हवाओं ने उसे पूरी वादी में फैलाया
फूलों ने अपनी खुशबु से महकाया
भँवरों ने भी गुञ्जन से गुनगुनाया
कलियों ने अपनी सुरभि को लुटाया
मेघों ने भी घटा संग रास को रचाया
फिर मेघ ने धरती पर पानी बरसाया
चंदा ने चाँदनी प्रियतमा को रिझाया
धरा ने पायल खनकाकर गीत गाया
तुमने सुना पैगाम क्या असर लाया
@मीना गुलियानी
हवाओं ने उसे पूरी वादी में फैलाया
फूलों ने अपनी खुशबु से महकाया
भँवरों ने भी गुञ्जन से गुनगुनाया
कलियों ने अपनी सुरभि को लुटाया
मेघों ने भी घटा संग रास को रचाया
फिर मेघ ने धरती पर पानी बरसाया
चंदा ने चाँदनी प्रियतमा को रिझाया
धरा ने पायल खनकाकर गीत गाया
तुमने सुना पैगाम क्या असर लाया
@मीना गुलियानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें