बुधवार, 8 अप्रैल 2020

समय कभी नहीं रुकता

समय कभी नहीं रुकता रुकने का भ्रम होता है
मानव भले ही रुक जाए समय चलता रहता है
सभ्यता ,युग,साम्राज्य  परिवर्तन होते रहते हैं
यह तो परिवर्तनशील है इतिहास बदलता है
सुख दुःख आते हैं मौसम परिवर्तित होते रहते हैं
समय का भरोसा नहीं किसी के लिए नहीं रुकता है
जीवन मरण समयानुसार पूर्व से निर्धारित होता है
@मीना गुलियानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें