मंगलवार, 2 अप्रैल 2024

bhent....8

हे झण्डेवाली मैया कष्ट निवार दो 

शरण तेरी हम आए भव से उबार दो 


आस तेरी हम लाए जग के सताए 

हमें आसरा तुम्हारा हैं घबराए 

ग़म से भरा है जीवन संवार दो 

शरण -------------------------

 

अंधियारा है हरसू विषयों ने घेरा है 

तेरे सिवा मैया कोई न मेरा है 

अपनी तस्वीर मेरे दिल में उतार दो 

शरण ------------------------------


वैरी बना है मैया ये जग सारा 

किसी ने न पूछा आके हाल हमारा 

मेहरों की दाती मेरी किस्मत संवार दो 

शरण -----------------------------------

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें