शनिवार, 25 अप्रैल 2015

गुरुदेव के भजन-134 (Gurudev Ke Bhajan134)





बाबा तेरा साथ रहे , धूप हो छाया हो , सिर पे ये हाथ रहे 

मुझसे कोई भूल जो हो , तू न खफा कभी हो 
चरणों में बाबा तेरे लगा लूँ मै डेरे 
डोरी सांसो की सदा तेरे हाथ रहे 

मन मेरा डोले न मुँह से कुछ बोले न 
तेरे चरणों में रहे विनती ये तुझसे करे 
दुःख हो सुख हो तू मेरे साथ रहे 

तूने तो बाबा मेरे सबको संवारा है
 पर बता मुझको क्यों मन से बिसारा है 
दर्शन से तेरे बुझती ये प्यास रहे 



______________________________*****_________________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें