मंगलवार, 28 अप्रैल 2015

गुरुदेव के भजन-155 (Gurudev Ke Bhajan155)




आ जायेंगे आ जायेंगे जो भी धाम पे तेरे आ जायेंगे 
पा जायेंगे पा जायेंगे मुँह मांगी मुरादें पा जायेंगे 

दर पे खड़े है निहाल करदो , झोली खाली बाबा जी आज भर दो 
दर्शन की भिक्षा को मांगते है हम खुले हाथोँ से बाबा दान करदो 
मांगी मुरादें पायेंगे वो दर्शन को जो आयेंगे 

बाबा हम तेरे सहारे है नादान बच्चे तुम्हारे है 
तार दो न बाबा हमें आज तुम लाखों के काज सवारे है 
करो माफ़ बाबा आज गुस्ताखियाँ आस पुजाकर जायेंगे  



__________________________****_____________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें