आये तेरे दर पे हम होके मजबूर, दे दे प्याला नाम का ख़ुशी से भरपूर
जीवन को सफल बनाएं, तेरा ध्यान हम लगाएं
गायें तेरा हम गुणगान मेरे बाबा
सुन ओ अनाड़ी न देख तू अगाड़ी न देख तू पिछाड़ी
बाबा के भरोसे छोड़ दे अपनी गाड़ी
तू प्रेम का अमृत पी ले विश्वास से फिर तू जी ले
करदे बेड़ा तेरा पार मेरे बाबा
वो बिगड़ी बना दे भव पार करादे
प्रेम से जब तू इसको मनाले
दुःख संकट दूर करदे तू उसको याद करले
करदे तेरा भी उद्धार मेरे बाबा
ये जीवन है फानी दो दिन की जवानी
मत कर तू अभिमान ऐे प्राणी
तू नाम का सुमिरन करले जीवन में रंग भर ले
करे जो निश्चा करदे पार मेरे बाबा
___________________________****___________________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें