रविवार, 19 अप्रैल 2015

गुरुदेव के भजन-74(Gurudev Ke Bhajan74))





बाबा तेरे द्वारे पर इक दुखिया आया है ,बाबा खोलो दरवाजे फ़रियाद ये लाया है 

दुनिया का सताया हूँ ,मै तो घबराया हूँ 
बाबा तुम न ठुकराना ,मै जग का सताया हूँ 
आ जाओ बाबा तुम,न देर लगाओ तुम 

महिमा सुन आया हूँ ,बाबा आस ये लाया हूँ 
मुझे शरण लगा लेना ,फरियाद ये लाया हूँ 

आ जाओ बाबा तुम, न देर लगाओ तुम 
मै बच्चा तुम्हारा हूँ ,जैसा हूँ तुम्हारा हूँ 
तुझे छोड़ कहाँ जाऊ ,मै बेसहारा हूँ 
आ जाओ बाबा तुम ,न देर लगाओ तुम 

तूने लाखों को तारा है ,भव पार उतारा है
अब आई मेरी बारी ,क्यों दिल से बिसारा है 
आ जाओ बाबा तुम,न देर लगाओ तुम 



___________________________________*****_________________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें