रविवार, 19 अप्रैल 2015

गुरुदेव के भजन-75 (Gurudev Ke Bhajan 75)




बाबा तुम्ही दया करो ,तुम बिन हमारा कौन है 
दुर्बलता दीनता हरो,तुम बिन हमारा कौन है 

जग को बनाने वाला तू ,दुःख को मिटाने वाला तू 
बिगड़ी बनाने वाला तू,तुम बिन हमारा कौन है 

तेरा भजन तेरा मनन ,तेरी ही धुन तेरी लगन 
तेरी शरण में आये हम,तुम बिन हमारा कौन है 

तेरी दया को छोड़कर ,कुछ भी नहीं हमे खबर,
जाएं  तो जाएं हम किधर ,तुम बिन हमारा कौन है 


___________________________________******________________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें