बुधवार, 22 अप्रैल 2015

गुरुदेव के भजन-106(Gurudev Ke Bhajan106)




बाबा जी मुझको सहारा तेरा ,बाबा जी मुझको सहारा तेरा
करना कृपा बाबा तू आज मुझ पर दिल न डोले बाबा मेरा

जन्म जन्म से बाबा तेरी दासी बनके रहूॅ
बनो सहाई विपदा पड़ी मै किससे कहूँ
दिल को आज गम ने बाबा घेरा
जाने कब दूर हो ये अँधेरा करना कृपा बाबा तू आज मुझ पर दिल न डोले बाबा मेरा

जाल माया के बाबा बड़े भयानक है
करो कृपा बाबा हम न किसी लायक है
दे दो ज्ञान दूर हो अँधेरा
जीवन में आये अब सवेरा करना कृपा बाबा तू आज मुझ पर दिल न डोले बाबा मेरा

करो क्षमा ओ बाबा गम के है सताए हुए
शरण में ले लो हमें अपनी है घबराये हुए
काटो मायाजाल का ये घेरा
चमक उठे अब नसीब मेरा करना कृपा बाबा तू आज मुझ पर दिल न डोले बाबा मेरा


________________________________****___________________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें