बुधवार, 6 मई 2015

गुरुदेव के भजन-205 (Gurudev Ke Bhajan205)




दिन रात तू मेरे पास हो बाबा तू सदा मेरे साथ हो 
यही विनती है मेरी बाबा जी सिर पे सदा तेरा हाथ हो 

मुझे चरणो की धूली समझ बाबा ध्यान तू मेरा करे 
कभी दूर तुझसे न होऊं मै इस कल्पना से ही मन डरे 
मेरी सांसो में तू रमा रहे मेरे दिल में तेरा निवास हो 

मेरे हाथों की रेखाएं भी तेरा नाम लेने से बदली है 
तेरा ध्यान करने से लाखों की तकदीर बाबा संवरी है 
तेरा नाम न भूलू कभी तेरे नाम पर विश्वास हो 

तूने लाखों पापी तारे है बिगड़े भी काज संवारे है 
हम बच्चे बाबा तुम्हारे है भले या बुरे हो तुम्हारे है 
अपनाओ हमें हर हाल में तुम अनाथों के बाबा नाथ हो 


___________________________***__________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें