बाबा पार करदो शरण आये है तिहारी
आये है तिहारी तेरे दर के भिखारी
बाबा तुझे जाने है ये सारा ज़माना
नाम तेरे का बाबा दिल है दीवाना
करदो कृपा कभी उतरे न खुमारी
दिल मेरा चाहे तेरा दर्श मै पाऊँ
इन चरनन पर वारी वारी जाऊँ
हरलो बाबा जी आके विपदा हमारी
संग न छूटे चाहे दुनिया ये रूठे
नाते जगत के लगते है झूठे
प्रेम में तेरे सारी दुनिया बिसारी
_________________________****___________________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें