बुधवार, 6 मई 2015

गुरुदेव के भजन-214 (Gurudev Ke Bhajan214)




बाबा तुम्हीं कृपा करो तुम बिन हमारा कौन है 
दुर्बलता दीनता हरो  तुम बिन हमारा कौन है

माता तुम्हीं पिता तुम्हीं बंधु तुम्ही सखा तुम्ही 
तुम्ही हमारा आसरा तुम बिन हमारा कौन है 

जीवन की डोर हो तुम्ही सांसो का दौर हो तुम्ही 
मजबूर और लाचार हम  तुम बिन हमारा कौन है 

सांसो की डोर थाम लो चरणों में तुम पनाह दो 
बक्शो मेरे गुनाहों को  तुम बिन हमारा कौन है 

जीवन की मेरे जो शाम हो सांसो में तेरा ही नाम हो 
हर धड़कन तेरे नाम हो  तुम बिन हमारा कौन है 



_________________________*****_____________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें