बाबा आ जाओ बाबा आ जाओ
तेरे दर पे हम आ ही गए दुनिया से न डरेंगे
दिल में है तू , सांसो में तू, मेरा तो बस तू ही तू
तेरे नाम करदू ये जिंदगानी मेरी यही आरज़ू
फूलों में तू,पत्तों में तू,कलियों में तू ही तू
तू ही बसा है हर उपवन में फूलों की तू खुशबू
साज़ भी तू आवाज़ तू,अंजाम आगाज़ तू
तेरे बिना कुछ न मेरा तू ही मेरी ज़ुस्तज़ू
__________________***___________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें