मै आज तो ओ बाबा तेरे द्वारे आ गया
सारा जग खोजा मैने कुछ भी न पाया
आखिर सब हार के मै द्वारे तेरे आया
करो बेड़ा मेरा पार
तुम ही तो भक्तों की लाज बचाते हो
डूबती नैया को तुम ही पार लगाते हो
तुम दीनो के दातार
मै भी बाबा जी तेरे चरणो का पुजारी हूँ
दीन दुखी और निर्बल भिखारी हूँ
सुनलो मेरी पुकार
__________________________***_____________________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें