गुरुवार, 8 मार्च 2018

हस्ती को मिटाया जाएगा

वाह क्या यही है नारी का सम्मान 
सदा से सहा है उसने इतना अपमान 
करता रहा वो जुल्म और तू सहती रही 
वो तो वहशी है और तू नादान 

अरे ---ये तो है ---एक करोड़ का बंगला 
सभी कुछ होने पर भी तू है कंगला 
कितना बड़ा बनाया तेरा ये पिंजरा 

फिर से क्या वही पाठ दोहराया जाएगा 
फिर से तेरी हस्ती को मिटाया जाएगा 
@मीना गुलियानी 

2 टिप्‍पणियां: