गुरुवार, 19 अप्रैल 2018

सच्चा होना चाहिए

जिंदादिली से सफ़र तय होना चाहिए
ख़ुशी से जीवन ये बसर होना चाहिए

जिंदगी में कई लोग मिल जायेंगे
खुद में कोई हुनर होना चाहिए

प्यार किस्मत में तुमको मिले न मिले
बेवफ़ा न मगर कभी होना चाहिए

दिल लगाके  दगा न करना कभी
इरादा दिल में सच्चा होना चाहिए
@मीना गुलियानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें