मंगलवार, 15 मई 2018

प्रेम निधि से भर लो

जीवन की कठिन डगर है
पर मत घबराओ इससे
तुम जीत लो अपना मन
पूरे करलो सारे स्वप्न

हर लक्ष्य को पहले साधो
फिर मन को वहीं टिका लो
पंछी की तरह उड़ो तुम
जतन के पंख फैला लो

खुद पर भरोसा करके
दामन खुशियों से भरलो
तुम अपने मन का आँगन
इस प्रेम निधि से भर लो
@मीना गुलियानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें