बुधवार, 16 मई 2018

तसव्वुर इतना प्यारा हो गया

ज़ख़्म पुराना ताज़ा हो गया
बगावत का इरादा हो गया

नज़रों को यूँ चुराया न करो
अब ये दिल तुम्हारा हो गया

करो रोशन तुम इस जहाँ को
खुद के भीतर उजाला हो गया

सबसे दूर होते जा रहे हो तुम
तसव्वुर इतना प्यारा हो गया
@मीना गुलियानी 

2 टिप्‍पणियां: