मंगलवार, 3 जुलाई 2018

दिल चमकाने को

बेल सी वो लिपटी रही खुशी पाने को
लबों को खोला जिसने मुस्कुराने को

कोशिशें तमाम की उसने ग़म भुलाने को
सब नाक़ाम हुईं मगर राह पे उसे लाने को

सिर्फ बजरी सीमेंट से आशियाँ नहीं बनता
दिल को भी जलाना पड़ता है इसे बनाने को

तेरा अक्स तो खुद ब खुद ही उभर आएगा
कोशिश करो आईना ऐ दिल चमकाने को
@मीना गुलियानी 

2 टिप्‍पणियां:


  1. तेरा अक्स तो खुद ब खुद ही उभर आएगा
    कोशिश करो आईना ऐ दिल चमकाने को
    वाह बहुत खूब

    जवाब देंहटाएं
  2. 1 ONE HAS TO STRUGGLE HARD IN LIFE,TO GET ANYTHING.ONE GETS HAPPINESS ONLY IF GOD DESIRES IT.बेल सी वो लिपटी रही खुशी पाने को
    2 A HOUSE IS MADE HOME BY THE EFFORTS OF THE INHABITANTS.THE QUALITIES OF A PERSON MAKE THE INNER BEAUTY WHICH REMAIS UNFADED WITH TIME.--ASHOK


    जवाब देंहटाएं