यह कैसा शहर है जहाँ पर
सिर्फ मकानों के जंगल हैं
हरियाली ,नदिया ,झरनों
इन सबसे दूर चट्टानों में
एकान्त में कोई आस पास
सन्नाटे के अतिरिक्त नहीं है
रात होते ही तेज़ हवा की सांय
मेरी धड़कनों को बढ़ा देती है
मुझे तो अपना गाँव पसंद है
जहाँ हम खेलकर बड़े हुए
इस जंगल से दूर ले चलो
@मीना गुलियानी
सिर्फ मकानों के जंगल हैं
हरियाली ,नदिया ,झरनों
इन सबसे दूर चट्टानों में
एकान्त में कोई आस पास
सन्नाटे के अतिरिक्त नहीं है
रात होते ही तेज़ हवा की सांय
मेरी धड़कनों को बढ़ा देती है
मुझे तो अपना गाँव पसंद है
जहाँ हम खेलकर बड़े हुए
इस जंगल से दूर ले चलो
@मीना गुलियानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें