सोमवार, 30 सितंबर 2019

मान भी जाओ

आज देश में हर तरफ है पानी
सड़क भी टापू बनी जाने क्या
है दुश्मनी हाहाकार मच रहा
आदमी हुआ लाचार है बेज़ार
पानी अब तू ही बता क्यों खफ़ा
हुई क्या हमसे ऐसी भी ख़ता
जिधर तक भी हमने नज़र डाली
हर तरफ पानी से छाई बदहाली
हरसू प्रलय के ताण्डव का नज़ारा
इन्सान ख़ौफ़ के मंज़र का मारा
कौन संभाले पड़ रहे रोटी के लाले
पहले था जहाँ अकाल और सूखा
आज पानी के कारण है वो भूखा
हे इंद्रदेव अब मत पानी बरसाओ
 त्राहि त्राहि मची मान भी जाओ
@मीना गुलियानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें