रविवार, 22 दिसंबर 2019

मन कसमसाकर रह जाता है

मन हमेशा से ही मुखरित होना चाहता है
ना चाहते हुए भी कसमसाकर रह जाता है
मन की भी कई दुविधाएँ हैं ,प्रपंच,वर्जनाएँ हैं
कितने रीति रिवाजों के शिकंजों में जकड़ा है
कुछ चाहते हुए भी कुछ नहीं कर सकता है
मन मसोसकर ही इसे चुप रहना पड़ता है
समाज की परम्पराओं की कितनी बेड़ियाँ हैं
समाज के कई बन्धन हैं उल्लघन वर्जित है
@मीना गुलियानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें